scorecardresearch
Thursday, 10 October, 2024
होमखेलदिल्ली ने हरियाणा को हराया, खेजरोलिया के चार गेंद में चार विकेट से मध्य प्रदेश की बड़ी जीत

दिल्ली ने हरियाणा को हराया, खेजरोलिया के चार गेंद में चार विकेट से मध्य प्रदेश की बड़ी जीत

Text Size:

धर्मशाला, 12 फरवरी (भाषा) तेज गेंदबाज हिमांशु चौहान के पांच विकेट से दिल्ली ने सोमवार को यहां हिमाचल प्रदेश को दूसरी पारी में 250 रन पर समेटकर 76 रन से जीत हासिल की जो उसकी मौजूदा रणजी ट्राफी सत्र में दूसरी जीत है।

लेकिन ग्रुप डी में दिन का शानदार प्रदर्शन बायें हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज कुलवंत खेजरोलिया का लगातार चार गेंद में चार विकेट झटकना रहा जिससे उन्होंने पांच विकेट हासिल किये और मध्य प्रदेश ने इंदौर में बड़ौदा पर पारी और 52 रन से जीत हासिल की।

खेजरोलिया रणजी ट्राफी इतिहास में चार गेंद में चार विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गये। मध्य प्रदेश ने बड़ौदा को 98.3 ओवर में 270 रन पर समेटकर बड़ी जीत दर्ज की और अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया।

धर्मशाला में चौहान ने अपने करियर में तीसरी बार पांच विकेट चटकाये जिससे दिल्ली ने अंतिम दिन मुकाबले से छह अंक हासिल किये। इस जीत से दिल्ली (16) मध्य प्रदेश (26), बड़ौदा (23) और जम्मू कश्मीर (18) के बाद चौथे स्थान पर चल रही है।

जीत के लिए 327 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हिमाचल प्रदेश ने दूसरी पारी सुबह एक विकेट पर 31 रन से शुरू की लेकिन चौहान ने 63 रन देकर पांच विकेट झटककर उसे पटरी से उतार दिया।

प्रांशु विजयरन ने तीन और सिद्धांत शर्मा ने दो विकेट लिये जिससे हिमाचल प्रदेश की टीम 76.4 ओवर में सिमट गयी। आल राउंड ऋषि धवन 121 गेंद में 65 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे।

दिल्ली ने पहली पारी में 264 रन बनाये थे और दूसरी पारी छह विकेट पर 381 रन पर घोषित की।

31 वर्षीय खेजरोलिया के लिये दिन यादगार रहा जिससे मध्य प्रदेश ने बड़ौदा पर बड़ी जीत हासिल की।

खेजरोलिया चार गेंद में चार विकेट चटकाते ही रणजी ट्राफी इतिहास में दिल्ली के शंकर सैनी और जम्मू कश्मीर के मोहम्मद मुदासिर के साथ शामिल हो गये।

वह रणजी ट्राफी में हैट्रिक लेने वाले मध्य प्रदेश के तीसरे गेंदबाज बने।

मध्य प्रदेश ने पहली पारी में 454 रन बनाये और उसने बड़ौदा को पहली पारी में 132 रन पर समेटकर फॉलो ऑन दिया।

शीर्ष क्रम के बल्लेबाज शाश्वत रावत ने 105 रन बनाकर बड़ौदा को अच्छी स्थिति में बनाये रखा था लेकिन फिर खेजरोलिया ने कमाल दिखाया।

95वें ओवर में खेजरोलिया ने दूसरी से पांचवीं गेंद तक शाश्वत रावत, महेश पिथिया, भार्गव भट्ट और आकाश सिंह को आउट किया। इससे बड़ौदा का स्कोर पांच विकेट पर 255 रन से नौ विकेट पर 255 रन हो गया।

खेजरोलिया ने 99वें ओवर में अतीत सेठ (20) का अंतिम विकेट लेकर अपनी टीम को बड़ी जीत दिलायी।

वहीं कटक में उत्तराखंड ने ओड़िशा को 162 रन से शिकस्त दी।

भाषा नमिता पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments