scorecardresearch
Sunday, 14 December, 2025
होमखेलदिल्ली शतरंज: नारायणन और अभिजीत ने छठे दौर में अंक बांटे

दिल्ली शतरंज: नारायणन और अभिजीत ने छठे दौर में अंक बांटे

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 जून (भाषा) भारतीय ग्रैंडमास्टर एसएल नारायणन और अभिजीत गुप्ता ने दिल्ली इंटरनेशनल ओपन शतरंज टूर्नामेंट के छठे दौर में ड्रॉ खेला जबकि आनंदबतला सात्विक ने मंगलवार को यहां वर्ग बी का खिताब जीता।

सात्विक ने 800 से अधिक खिलाड़ियों के बीच शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 में से नौ अंक के शानदार स्कोर के साथ खिताब जीता। उन्हें चार लाख रुपये मिले जो भारत में किसी एमेच्योर शतरंज प्रतियोगिता के लिए अब तक का सबसे बड़ा प्रथम पुरस्कार है।

सुंदरम कुमार और शेख सोहिल ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।

इस बीच शीर्ष वर्ग में नारायणन और अभिजीत ने ड्रॉ खेला। दोनों को आधा अंक मिला जिससे वे खिताब की दौड़ में मजबूती से बने हुए हैं। प्रतियोगिता में अब चार दौर बाकी हैं।

अन्य बाजियों में ग्रैंडमास्टर विटाली सिवुक (स्वीडन) और ग्रैंडमास्टर एलेक्सी फेडोरोव (बेलारूस) ने भी ड्रॉ खेला। दोनों छह में से पांच अंक जुटा चुके हैं।

ग्रैंडमास्टर दिप्तायन घोष और अंतरराष्ट्रीय मास्टर नीलाश साहा ने जीत दर्ज की।

भाषा सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments