scorecardresearch
Saturday, 12 October, 2024
होमखेलबड़ौदा के खिलाफ दिल्ली की फिर लचर बल्लेबाजी, ड्रॉ मैच से एक अंक मिला

बड़ौदा के खिलाफ दिल्ली की फिर लचर बल्लेबाजी, ड्रॉ मैच से एक अंक मिला

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच फरवरी (भाषा) दिल्ली के बल्लेबाजों ने सोमवार को एक बार फिर लचर प्रदर्शन किया जिससे रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच में बड़ौदा के खिलाफ ड्रॉ मैच से उसे सिर्फ एक अंक मिला और टीम की नॉकआउट में जगह बनाने की उम्मीद भी खत्म हो गई।

बड़ौदा ने पहली पारी नौ विकेट पर 435 रन बनाकर घोषित की थी। दिल्ली ने चौथे और अंतिम दिन की शुरुआत पहली पारी में चार विकेट पर 113 रन से की और पूरी टीम 177 रन पर सिमट गई।

दिल्ली ने टीम ने इसके बाद फॉलोआन खेलते हुए जब दूसरी पारी में 34 ओवर में एक विकेट पर 68 रन बनाए तो दोनों कप्तान मैच ड्रॉ कराने को राजी हो गए।

बड़ौदा को पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन जबकि दिल्ली को एक अंक मिला।

दिल्ली की टीम पांच मैच में आठ अंक से सातवें स्थान पर चल रही है। बड़ौदा ने पांच मैच में 23 अंक के साथ नॉकआउट के लिए क्वालीफाई कर लिया।

दिल्ली को अपने अंतिम दो मुकाबले हिमाचल प्रदेश के खिलाफ उसके मैदान पर जबकि ओडिशा के खिलाफ अपने मैदान पर खेलना हैं।

दिल्ली को अपने इतिहास में पहली बार निचली लीग में खिसकने से बचने के लिए धर्मशाला में हिमाचल के खिलाफ कम से कम पहली पारी में बढ़त हासिल करनी होगी।

बड़ौदा के खिलाफ दिल्ली की ओर से आयुष बडोनी (44) और जोंटी सिद्धू (40) ही कुछ देर टिककर बल्लेबाजी कर पाए।

बड़ौदा की ओर से भार्गव भट ने 18 जबकि अतित सेठ ने 39 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए।

कटक में पुडुचेरी ने ओडिशा को जीत से रोक दिया। ओडिशा के 240 रन के लक्ष्य के जवाब में पुडुचेरी ने आठ विकेट पर 175 रन बनाए। पारस रत्नापारखे ने 72 रन की पारी खेली।

ओडिशा की ओर से विपलब सामंत्रेय ने 28 रन देकर दो विकेट चटकाए।

ओडिशा को पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन जबकि पुडुचेरी को एक अंक मिला।

जम्मू में जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के बीच मुकाबला खराब मौसम से प्रभावित रहा। मैच में जम्मू-कश्मीर की पहली पारी भी पूरी नहीं हो सकी जिसमें टीम ने दो विकेट पर 168 रन बनाए। दोनों टीम को एक-एक अंक मिला।

धर्मशाला ने मध्य प्रदेश ने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन अंक हासिल किए। हिमाचल को एक अंक मिला।

हिमाचल के 169 रन के जवाब में मध्य प्रदेश ने पहली पारी में 217 रन बनाकर 48 रन की बढ़त हासिल की। मध्य प्रदेश के लिए वेंकटेश अय्यर ने 72 रन बनाए।

हिमाचल ने दूसरी पारी में पांच विकेट पर 42 रन बनाए। अनुभव अग्रवाल ने छह रन देकर चार विकेट चटकाए।

भाषा सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments