scorecardresearch
Monday, 26 January, 2026
होमखेलगत चैम्पियन स्पेन का सामना फीफा महिला अंडर 17 विश्व कप फाइनल में कोलंबिया से

गत चैम्पियन स्पेन का सामना फीफा महिला अंडर 17 विश्व कप फाइनल में कोलंबिया से

Text Size:

मडगांव, 26 अक्टूबर ( भाषा ) गत चैम्पियन स्पेन ने जर्मनी को बेहद रोमांचक सेमीफाइनल में एक गोल से हरा दिया और अब फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप फाइनल में उसका सामना कोलंबिया से होगा ।

स्पेन के लिये एकमात्र गोल 90वें मिनट में लूसिया कोरालेस ने किया । फाइनल रविवार को नवी मुंबई में डी वाई पाटिल स्टेडियम पर खेला जायेगा ।

कोलंबिया ने नाइजीरिया को पेनल्टी शूटआउट में 6 . 5 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया ।

निर्धारित समय तक दोनों टीमें गोलरहित बराबरी पर थीं ।

शूटआउट में गैब्रियला रौद्रिगेज, स्टेफानिया पेरलाजा, मैरी एस्पितालेटा, लिंडा केसेडो, जुआना ओर्टेगन और नतालिया हर्नांडेज ने कोलंबिया के लिये गोल किये जबकि मुनोज चूक गई ।

नाइजीरिया के लिये एडेट ओफियोंग, एडिडियोंग एटिम, मिरेकल उसानी, ताइवो अफोलाबी और एस ओइनलोला ने गोल दागे ।

भाषा

मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments