scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमखेलएशियाई खेलों में जगह बनाने से चूकने से दुखी दीपिका, अतनु ने दमदार वापसी का भरोसा दिया

एशियाई खेलों में जगह बनाने से चूकने से दुखी दीपिका, अतनु ने दमदार वापसी का भरोसा दिया

Text Size:

कोलकाता, 28 मार्च (भाषा) तीन बार की ओलंपियन दीपिका कुमारी एशियाई खेलों और तीन विश्व कप के लिए तीरंदाजी स्पर्धा के ट्रायल में झटका लगने के बाद अपनी भविष्य को लेकर आशंकित है।

विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज दीपिका के साथ उनके पति अतनु दास भी इस ट्रायल में सफलता नहीं पा सके लेकिन दोनों ने पेरिस ओलंपिक से पहले मजबूत वापसी का भरोसा दिया।

राष्ट्रमंडल खेलों (2010) में स्वर्ण पदक जीतने के बाद लगातार भारतीय टीम की सदस्य रही दीपिका ने कहा, ‘‘ पूरे एक साल के लिए छुट्टी हो गयी है। पूरे साल भर के लिए कुछ भी नहीं है हमारे पास।’’

इस 27 साल की खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ हम नहीं जानते कि हम बैठे-बैठे क्या करेंगे और एक साल तक घर पर कुछ नहीं करेंगे। हम ऐसी स्थिति के अभ्यस्त नहीं हैं। हम पूरी तरह से टूट चुके हैं।’’

दीपिका के साथ साथ उनके पति अतनु भी आगामी प्रतियोगिताओं के लिए टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे।

अतनु पुरुषों के ट्रायल में आठवें तो वही दीपिका महिलाओं में पांचवें स्थान पर रहीं। टीम में चुने हुए किसी खिलाड़ी का प्रदर्शन अगर काफी खराब रहता है तो इन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

  अतनु ने कहा, ‘‘ कोई कट-ऑफ स्कोर नहीं है, लेकिन प्रमुख तीरंदाज से 10 अंक पीछे रहकर आप टीम से बाहर हो सकते हैं। लेकिन मुझे पता है कि ये तीरंदाज कितना स्कोर कर सकते हैं, इसलिए हम इस साल अपने मौके के बारे में सुनिश्चित नहीं हैं।’’

भाषा आनन्द मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments