बेहनाविस (स्पेन), 27 नवंबर (भाषा) भारतीय महिला गोल्फर वाणी कपूर ने एंडालुसिया कोस्टा डेल सोल ओपन डि इस्पाना के तीसरे दौर में तीन अंडर 70 का कार्ड खेला जिससे वह हमवतन दीक्षा डागर के साथ संयुक्त 41वें स्थान पर बनी हुई हैं।।
वाणी ने दो दिन में 74 और 76 के कार्ड खेले थे।
अमनदीप द्राल ने दो अंडर 71 का कार्ड खेला, वह संयुक्त 48वें स्थान पर हैं।
दीक्षा ने पहले दो दिन 73 और 72 का कार्ड बनाया था, उन्होंने तीसरे दिन 75 का कार्ड खेला जिससे वह वाणी के साथ एक ओवर के कुल स्कोर से संयुक्त 41वें स्थान पर चल रही हैं।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.