scorecardresearch
Sunday, 5 January, 2025
होमखेलडिविलियर्स ने कोहली को मैदान पर विवादों में पड़ने से बचने की सलाह दी

डिविलियर्स ने कोहली को मैदान पर विवादों में पड़ने से बचने की सलाह दी

Text Size:

जोहानिसबर्ग, पांच जनवरी (भाषा) दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अपने पूर्व साथी विराट कोहली को खराब फॉर्म से उबरने के लिए अपने दिमाग को ‘रीसेट’ करने और मैदान पर किसी तरह के विवाद में पड़ने से बचने की सलाह दी।

कोहली और रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे में रन बनाने के लिए संघर्ष करते रहे जिससे भारत को पांच मैच की इस श्रृंखला में 1–3 से हार का सामना करना पड़ा।

कोहली ने इस श्रृंखला की नौ पारियों में केवल 190 रन बनाए। वह लगातार ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को खेलने के प्रयास में आउट हुए।

डिविलियर्स ने एक्स पर लिखा, ‘‘ मेरा मानना है कि मुख्य बात हर समय अपने दिमाग को ‘रीसेट’ करना है। विराट को किसी से भी भिड़ना पसंद है लेकिन जब आप अपने करियर की सबसे खराब फॉर्म में चल रहे हो तो इस तरह की चीजों से दूर रहना की बेहतर होता है। एक बल्लेबाज के रूप में खुद को नए सिरे से तैयार करना महत्वपूर्ण होता है। प्रत्येक गेंद महत्वपूर्ण होती है भले ही गेंदबाज कोई भी हो।’’

भाषा पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments