नयी दिल्ली, 24 अगस्त (भाषा) दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) और ‘सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम लिमिटेड’ द्वारा रविवार को यहां अरुण जेटली स्टेडियम में दिवंगत डीडीसीए अध्यक्ष की पुण्यतिथि पर उनकी विरासत को सम्मानित करने के लिए एक विशेष पौधारोपण अभियान का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में अध्यक्ष रोहन जेटली के साथ डीडीसीए की शीर्ष परिषद के सदस्यों, सर्वोटेक के प्रबंध निदेशक रमन भाटिया और दोनों संगठनों के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
सभी ने मिलकर पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के प्रति साझा प्रतिबद्धता को मजबूत किया।
इस मौके पर रोहन जेटली ने इस पहल की सराहना की और कहा, ‘‘वृक्षारोपण का उद्देश्य न केवल हमारे आस-पास के वातावरण को हरा-भरा बनाना है, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ, टिकाऊ विरासत छोड़ना भी है। ’’
दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) में नवीकरणीय ऊर्जा भागीदार के रूप में सर्वोटेक का उद्देश्य क्रिकेट को पर्यावरणीय गतिविधियों से जोड़ना है।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.