scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमखेलभारत की झोली में एक और गोल्ड, जेरेमी लालरिननुंगा ने 300 किग्रा वेट उठाकर रचा इतिहास

भारत की झोली में एक और गोल्ड, जेरेमी लालरिननुंगा ने 300 किग्रा वेट उठाकर रचा इतिहास

लालरिननुंगा ने अपने दूसरे स्नैच प्रयास में 140 किग्रा भार उठाकर राष्ट्रमंडल खेलों का नया रिकॉर्ड बनाया.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिननुंगा ने रविवार को बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेल 2022 में पुरुषों के 67 किग्रा फाइनल में रिकॉर्ड तोड़ 300 किग्रा भार उठाकर स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया. इतना ही नहीं उन्होंने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में देश का पांचवां पदक और इस आयोजन में दूसरा स्वर्ण पदक जीता है. उन्होंने स्नैच कैटेगरी में रिकॉर्ड तोड़ 140 किग्रा और क्लीन एंड जर्क कैटेगरी में 160 किग्रा की लिफ्ट हासिल की , उन्होंने कुल 300 किग्रा वजन उठाया, जो कॉमनवेल्थ गेम्स में एक रिकॉर्ड है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर ट्वीट कर कहा, ‘इतिहास रच रही है हमारी युवा शक्ति! इन्हें शुभकामनाएं @raltejeremy जिन्होंने अपने पहले राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता है और साथ ही एक अभूतपूर्व राष्ट्रमंडल खेल रिकॉर्ड भी बनाया है. छोटी सी उम्र में उन्होंने अपार गौरव और महिमा लाई है। उन्हें उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.’

जेरेमी लालरिननुंगा ने लीडरबोर्ड के चॉप पर जाने के अपने पहले स्नैच प्रयास में 136 किग्रा सफलतापूर्वक उठाया. एडियॉन्ग जोसेफ उमोफिया 130 किग्रा के साथ दूसरे और समोआ के वैपावा इयोने अपने पहले प्रयास में 127 किग्रा के साथ तीसरे स्थान पर थे.

लालरिननुंगा ने अपने दूसरे स्नैच प्रयास में 140 किग्रा भार उठाकर राष्ट्रमंडल खेलों का नया रिकॉर्ड बनाया.

उन्होंने अपने अंतिम प्रयास में 143 किग्रा भार उठाकर इस रिकॉर्ड को बेहतर करने की कोशिश की लेकिन ऐसा करने में असफल रहे. उन्होंने स्नैच वर्ग को 140 किग्रा के साथ लिस्ट में टॉप पर रखा. स्नैच इवेंट के अंत में एडियॉन्ग जोसेफ उमोफिया 130 किग्रा के साथ दूसरे और समोआ के वैपावा इओने 127 किग्रा के साथ तीसरे स्थान पर थे.

नाउरू के डिट्टो टाइटस इका ने क्लीन एंड जर्क श्रेणी में प्रारंभिक बढ़त हासिल की और 135 किलोग्राम सी एंड जे लिफ्ट और 240 किलोग्राम की संयुक्त लिफ्ट के साथ समग्र प्रतियोगिता हासिल की. किरिबाती की रूबेन कटोआताउ ने 250 किग्रा भार उठाकर, स्नैच में 114 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 136 किग्रा भार उठाकर आगे की बढ़त हासिल की. इंग्लैंड के जसवंत सिंह शेरगिल ने 140 किग्रा भार उठाकर 250 से अधिक का आंकड़ा पार कर लिया, जिससे उनका संयुक्त भार 254 किग्रा हो गया.

नाइजीरिया के उमोफिया ने अपने संयुक्त भार को 280 किलोग्राम तक ले जाने के पहले प्रयास में 150 किलोग्राम भार उठाया. जेरेमी को अब नाइजीरियन की बराबरी करने के अपने पहले प्रयास में 154 किलो वजन उठाना था, जो उन्होंने सफलतापूर्वक किया. इसके साथ, उन्होंने एक नया CWG रिकॉर्ड बनाया और 294 किग्रा की संयुक्त लिफ्ट के साथ समग्र प्रतियोगिता में खुद को अग्रणी बना लिया.

अपने दूसरे C&J प्रयास में, जेरेमी ने 160 किग्रा भार उठाया और 300 किग्रा की संयुक्त लिफ्ट के साथ बढ़त बना ली. संयुक्त रूप से 300 किग्रा भार उठाकर उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों का एक और नया कीर्तिमान स्थापित किया था. अपने अंतिम सी एंड जे प्रयास में, जेरेमी ने 165 किग्रा भार उठाने का फैसला किया लेकिन वह असफल रहे. बहरहाल, उनकी संयुक्त लिफ्ट 300 किग्रा पर रही और किसी अन्य प्रतिद्वंद्वी से मेल नहीं खाती. जेरेमी ने स्वर्ण पदक जीतकर भारत की तालिका में पांचवां पदक जोड़ा. यह भारोत्तोलन महिलाओं के 49 किलोग्राम वर्ग में मीराबाई चानू के स्वर्ण के बाद 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का दूसरा गोल्ड मेडल था.

समोआ के वैपवा इयोने ने 293 किग्रा की संयुक्त लिफ्ट के साथ रजत पदक प्राप्त किया, जिसमें स्नैच में 127 किग्रा और सी एंड जे में 166 किग्रा शामिल थे. कांस्य पदक नाइजीरिया के एडिडियॉन्ग जोसेफ उमोफिया को मिला, जिन्होंने 290 किलोग्राम का संयुक्त भार उठाया था. उन्होंने स्नैच कैटेगरी में 130 का भार उठाया था, जबकि सीएंडजे में उन्होंने 160 किलोग्राम का सर्वश्रेष्ठ हासिल किया था.


यह भी पढ़ें-मनी लांड्रिंग मामले में ED ने संजय राउत के घर पर मारा छापा


share & View comments