scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमखेललीमा में कर्फ्यू लगा, भारतीय निशानेबाजों का विश्व कप अभियान जारी रहेगा

लीमा में कर्फ्यू लगा, भारतीय निशानेबाजों का विश्व कप अभियान जारी रहेगा

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच अप्रैल (भाषा) पेरू की राजधानी लीमा में मंगलवार को विरोध प्रदर्शन और हिंसा के कारण कर्फ्यू लगा दिया गया जहां भारतीय निशानेबाज आईएसएसएफ विश्व कप में हिस्सा ले रहे थे।

पेरू के राष्ट्रपति पेड्रो कास्टिलो ने लीमा और पड़ोसी शहर कैलाओ में कर्फ्यू लगा दिया क्योंकि लोगों के ईंधन की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को रोका जा सके।

परमपाल सिंह गुरों, अमरिंदर चीमा और मुनेक बटुला की भारतीय पुरूष स्कीट टीम कोच विक्रम चोपड़ा के साथ अपनी स्पर्धाओं में भाग लेने के लिये वहां रूक गये हैं जबकि अन्य निशानेबाज शॉटगन विश्व कप में अपनी प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने के बाद स्वदेश लौट चुके हैं।

भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘पेरू में कर्फ्यू लगा दिया गया है लेकिन भारतीय निशानेबाज सुरक्षित हैं। अगर उन्हें किसी चीज की जरूरत होती है तो स्थानीय आयोजन समिति उनकी मदद करेगी। ’’

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments