नयी दिल्ली, 10 मार्च (भाषा) केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री और अल्पसंख्यक कार्य मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को यहां ‘एनबीटी ऑल वुमन बाइक रैली’ को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने में आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपना अहम योगदान दे रही हैं।
हर साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित हुई यह ‘ऑल वुमन बाइक रैली’ कनॉट प्लेस से शुरू हुई। इस 15 किलोमीटर की रैली में करीब 2,000 महिलाओं और लड़कियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान स्मृति ईरानी के अलावा दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना और केंद्रीय रेल राज्य मंत्री एवं कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना जरदोश भी मौजूद थी।
दर्शना जरदोश ने इस मौके पर खुद स्कूटी चलाकर महिलाओं के हौसला को बढ़ाया।
स्मृति ईरानी ने ट्विटर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए लिखा, ‘‘ ‘प्रधानसेवक’ नरेंद्र मोदी जी के ‘विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने में आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपना अहम योगदान दे रही हैं। इसी क्रम में नवभारत टाइम्स द्वारा आयोजित ‘ऑल वुमन बाइक रैली 2024’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ यह रैली नारी शक्ति के अदम्य साहस एवं शक्ति का प्रस्तुतिकरण है। सुरक्षा, सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भरता की भावना के साथ ‘नए भारत’ के निर्माण हेतु देश की प्रत्येक बेटी आज आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रही है।’’
यहां जारी विज्ञप्ति के मुताबिक उन्होंने कहा,‘‘ इस रैली में महिलाएं सिर्फ शक्ति और साहस के रूप में नहीं, बल्कि संकल्प के रूप में उपस्थित हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इन सड़कों ने जीवन की आपाधापी देखी है, कई जुलूस, मार्च, आंदोलन देखे हैं, लेकिन आज मातृशक्ति के सकारात्मक आंदोलन ने इस बाइक रैली के तौर पर परचम लहराया है।’’
दर्शना जरदोश ने कहा, ‘‘ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां महिलाएं आगे नहीं बढ़ रही हैं। रेलवे में भी महिलाएं काफी आगे हैं। वंदेभारत भी महिलाएं चला रही हैं, लोको पायलट भी हैं और ट्रैक मेंटेनेंस भी करती हैं।’’
एनबीटी (नवभारत टाइम्स) की इस 11वीं बाइक रैली के दौरान जिंदगी की कई चुनौतियों और संघर्ष के बीच डटकर किसी ना किसी क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं छह महिलाओं को सम्मानित भी किया गया।
उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने शबनम वानी, निर्मला सिंह, गीता सिंह, पूनम कश्यप, पूनम शर्मा और शालू जोहर को सम्मानित किया।
सक्सेना ने कहा, ‘‘ बहुत सारे ऐसे लोग जो अच्छा काम कर रहे हैं, उन्हें ऐसे प्रोग्राम के जरिए भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। ऐसे प्रोग्राम होते रहने चाहिए।’’
इस कार्यक्रम में सेना की जांबाज अधिकारी भी पहुंचीं। भारतीय सेना की लेफ्टिनेंट कर्नल अनिला खत्री, भारतीय नौसेना की लेफ्टिनेंट कमांडर लहर सिंघल और भारतीय वायु सेना की स्क्वाड्रन लीडर परिणीता शाही ने अपने विचारों से महिलाओं का हौसला बढ़ाया।
रैली में दिल्ली पुलिस की बाइकर्स, बीएसएफ की बुमन बाइक टीम ‘सीमा भवानी’, सीआईएसएफ की बाइकर्स खास आकर्षण का केंद्र रही।
इस रैली में भाग लेने वालों का हौसला बढ़ाने टीवी सीरियल अभिनेता कृष्णा पॉल भी मौजूद थे। पंजाबी गायक दिलबाग सिंह ने अपनी आवाज से समां बांधा। इस दौरान जेके टायर्स एवं इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अंशुमन सिंघानिया ने भी बाइक राइडर्स की हौसला अफजाई की।
महिलाओं ने रैली में बाइकिंग के लिए अपने जुनून और बेफिक्र होकर जीने का जज्बा बयां किया। कई महिलाएं सज-धजकर पहुंचीं, तो कुछ ने अपनी बाइक को खूबसूरत अंदाज में सजाया। कई बाइकर्स परिवार वालों के साथ, तो कई दोस्तों को पीछे की सीट में बैठाकर पहुंचीं। कई महिलाएं और लड़कियां स्कूटी लेकर इस रैली में पहुंची।
भाषा आनन्द आनन्द नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.