(रीथ ऋष्या के परिणाम में सुधार के साथ रिपीट)
बर्मिंघम, चार अगस्त (भाषा) गत राष्ट्रीय चैंपियन श्रीजा अकुला और मनिका बत्रा ने गुरुवार को यहां राष्ट्रमंडल खेलों की टेबल टेनिस स्पर्धा में विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करते हुए महिला एकल प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
श्रीजा ने मलेशिया की केरेन लाइन को राउंड आफ 32 के मुकाबले में 12-10, 12-10, 4-11, 11-8, 11-8 से हराया।
लाइन ने यहां टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में गत चैंपियन मनिका बत्रा को हराया था जिससे गत चैंपियन भारत को हार का सामना करना पड़ा था।
श्रीजा की जीत के बाद मनिका ने एकतरफा मुकाबले में कनाडा की फू चिंग नैम को सीधे गेम में 11-5, 11-2, 11-7 से हराया।
टीम की उनकी साथी रीथ ऋष्या को ने भी इंग्लैंड की चार्लोट बार्डस्ले के खिलाफ 11-8 10-12 11-6 12-10 11-3 से जीत दर्ज की।
इससे पहले साथियान ज्ञानशेखरन और मनिका तथा अनुभवी अचंता शरत कमल और श्रीजा की जोड़ी ने मिश्रित युगल में अपने मुकाबले जीतकर प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया जबकि सानिल शेट्टी और रीथ टेनिसन की जोड़ी हारकर बाहर हो गयी।
साथियान और मनिका ने राउंड 32 में सेशेल्स के क्रेया मिक और सिनोन लौरा की जोड़ी को 3-0 (11-1, 11-3, 11-1) से पराजित किया। अब शु्क्रवार को प्री क्वार्टरफाइनल में इनका सामना नाईजीरिया के ओलाजिडे ओमोटायो और अजोके ओजोमू की जोड़ी से होगा।
शरत कमल और श्रीजा की जोड़ी भी राउंड आफ 32 मुकाबले में जीत दर्ज करने में सफल रही। उन्होंने उत्तरी आयरलैंड के ओवेन कैथकार्ट और सोफी अर्ली की जोड़ी को 3-0 (11-7, 11-8, 11-9) से हराया। भारतीय जोड़ी अब मलेशिया के ची फेंग लियोंग और यिंग हो की जोड़ी से भिड़ेगी।
शेट्टी और टेनिसन की भारतीय जोड़ी को राउंड 64 के मुकाबले में मलेशिया के वोंग कि शेन और टी आई जिन की जोड़ी से 6-11 10-12 13-11 11-8 8-11 से हार मिली।
शेट्टी और टेनिसन ने पहले दो गेम गंवाने के बाद वापसी की और अगले दो गेम अपने नाम कर मैच को निर्णायक गेम में ले गये।
लेकिन निर्णायक गेम में उन्हें 8-11 से पराजय मिली जिससे भारतीय जोड़ी प्रतियोगिता से बाहर हो गयी।
भाषा सुधीर
सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.