(भरत शर्मा)
बर्मिंघम, 30 जुलाई (भाषा) राष्ट्रमंडल खेलों में यहां भारतीय दल के लिये शर्मनाक घटना में भारोत्तोलन टीम मैनेजर प्रदीप शर्मा की शनिवार को कथित ‘अशिष्ट’ व्यवहार के लिये आयोजकों ने शिकायत की।
बर्मिंघम खेलों में राष्ट्रमंडल खेल संघ (सीजीए) की संबंध मैनेजर जीना डॉसन ने शर्मा के बर्ताव के बारे में भारतीय दल को लिखा है।
ईमेल का जवाब देते हुए भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल खन्ना ने शर्मा को अब से ‘लो-प्रोफाइल’ और नियमों के अनुसार रहने का निर्देश दिया।
डॉसन ने पत्र में लिखा, ‘‘हमें सलाह मिली है कि आपके एक टीम अधिकारी प्रदीप शर्मा ने आज सुबह हमारे टी2 ड्राइवरों में से एक के साथ अशिष्ट बर्ताव किया क्योंकि उन्होंने एक गैर टी2 गंतव्य पर छोड़े जाने का अनुरोध किया था। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘आपको जानकारी के लिये बता दें कि टीम अधिकारियों को टी2 के विशेषाधिकार नहीं हैं और वे स्थल के अन्य गांव के लिये अपने ‘एक्रिडिटेशन’ से केवल अपने सीजीए वाहन या बस या फिर सार्वजनिक परिवहन का ही इस्तेमाल कर पायेंगे। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसमें गंतव्य स्थलों की सूची भी तय की हुई है और हमारे ड्राइवर कोई ‘टैक्सी सेवा’ नहीं हैं जो आपको कहीं भी छोड़ सकते हों। हम आपकी टीम से हर वक्त हमारे कार्यबल के साथ सम्मानजनक और विनम्रता से व्यवहार करने के लिये कहते हैं। ’’
खन्ना ने तुरंत ही भारोत्तोलन टीम प्रबंध को फटकार जारी कर दी।
उन्होंने कहा, ‘‘हम यहां अपने देश के दूत हैं। मैं आपसे ‘लो प्रोफाइल’ रहने की उम्मीद करूंगा और आप नियमों के अंतर्गत ही विशेषाधिकार की उम्मीद करें। हम जिनसे भी मिलते हैं, उनसे विनम्र बने रहना होगा। ’’
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.