क्वीन्सटाउन, 18 फरवरी (भाषा) भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के वर्तमान दौरे में अभी तक चार मैच गंवा दिये हैं लेकिन कोच रमेश पोवार इससे चिंतित नहीं हैं और उन्होंने कोविड-19 के कारण मैच अभ्यास की कमी और पृथकवास से जुड़े नियमों को लचर प्रदर्शन का कारण बताया।
भारत को एकमात्र टी20 मैच में 18 रन से हार झेलनी पड़ी थी जिसके बाद उसने पांच मैचों की वनडे श्रृंखला के पहले तीन मैच गंवा दिये हैं। भारतीय टीम अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पायी है।
भारत की शुक्रवार को तीसरे वनडे में तीन विकेट से हार के बाद पोवार ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘दौरे से पहले हम केवल तीन दिन का अभ्यास शिविर लगा पाये। आप इतने कम समय में न्यूजीलैंड जैसी टीम के खिलाफ प्रतिस्पर्धी श्रृंखला की तैयारी नहीं कर सकते। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘कोई चिंता नहीं है। मुझे किसी तरह की चिंता नहीं है। आस्ट्रेलिया के बाद हम एक टीम के रूप नहीं खेले थे। हम सीधे न्यूजीलैंड आये। जब आप बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण से जुड़े कुछ मसलों में सुधार करना चाहते हो तो आपको श्रृंखला से पहले एक समूह के रूप में खेलने की जरूरत पड़ती है और ऐसा नहीं हुआ।’’
पोवार ने स्वीकार किया कि इस दौरे में बल्लेबाजों ने तो अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन गेंदबाज नहीं चल पाये हैं लेकिन उन्होंने उम्मीद जतायी कि अगले महीने विश्व कप से पहले इसमें सुधार होगा।
उन्होंने कहा, ‘‘बल्लेबाजी में सुधार हुआ। इंग्लैंड दौरे से लेकर अब तक। हमने 270-280 का स्कोर बनाया। आस्ट्रेलिया में भी हम 260-270 बना रहे थे, इसलिए बल्लेबाजों ने अपनी भूमिका निभायी है।’’
पोवार ने इसके साथ ही कहा कि पृथकवास पूरा होने के बाद सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना अगले मैच के लिये उपलब्ध रहेगी।
पोवार ने कहा, ‘‘अब गेंदबाजी इकाई के लय हासिल करने की जरूरत है। अभ्यास करने में पाबंदियां थी, इसी तरह की अन्य सीमाएं थी। इसलिए गेंदबाजों को संदेह का लाभ दिया जा सकता है लेकिन विश्व कप शुरू होने पर उन्हें अच्छा प्रदर्शन करना होगा। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपने वास्तविक तेज गेंदबाजों की कमी खल रही थी। अब मेघना भी उपलब्ध रहेंगी, इसलिए हम गेंदबाजी विभाग में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं जैसा हमने आस्ट्रेलिया में किया था। अब हम प्रत्येक मैच में तीन तेज गेंदबाज उतार सकते हैं।’’
भारत पहले तीन वनडे में दो तेज गेंदबाजों के साथ ही खेला था। तेज गेंदबाज मेघना सिंह और रेणुका सिंह को लंबे पृथकवास पर रहना पड़ा। रेणुका तीसरे वनडे में खेली थी लेकिन मेघना और मंधाना मंगलवार को ही पृथकवास से बाहर निकली थी और इसलिए उन्हें खेलने की अनुमति नहीं मिली थी।
भाषा पंत मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.