scorecardresearch
Tuesday, 24 September, 2024
होमखेलसीओए ने टेबल टेनिस कोच से निष्पक्ष चयन करने को कहा

सीओए ने टेबल टेनिस कोच से निष्पक्ष चयन करने को कहा

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 फरवरी (भाषा) भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) के संचालन के लिये नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) की अध्यक्ष गीता मित्तल ने रविवार को इस खेल से जुड़े प्रशिक्षकों को खिलाड़ियों का चयन और आकलन करते समय उद्देश्यपरक और निष्पक्ष रहने का आग्रह किया।

दिल्ली उच्च न्यायालय ने इस महीने के शुरू में महासंघ् को निलंबित करने के बाद गीता मित्तल और दो अन्य चेतन मित्तल और एसडी मुदगिल को टीटीएफआई के संचालन के लिये नियुक्त किया था।

राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता मनिका बत्रा ने एशियाई चैंपियनशिप के लिये टीम में शामिल नहीं किए जाने के बाद दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। टीटीएफआई ने राष्ट्रीय शिविर में शामिल नहीं होने के कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया था।

मित्तल ने सीओए के दो अन्य सदस्यों के साथ देश भर के टेबल टेनिस प्रशिक्षकों के साथ वर्चुअल बैठक के दौरान कहा, ‘‘मैं आप सभी से अनुरोध करती हूं कि आप उस चीज को देखें जो आपके शिष्यों को खेल भावना के साथ खेल खेलना सिखा रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं यहां मौजूद सभी से से आग्रह करती हूं कि हम खुद पूरी तरह से निष्पक्ष होना, पूरी तरह से उद्देश्यपरक होना और प्रतिभा को निखारने में निष्पक्ष होना सीखेंगे।’’

मित्तल ने कहा, ‘‘केवल प्रतिभा को निखारने में ही नहीं, अगर हमें चयन करने का मौका दिया जाता है तो उसमें भी हम इसी तरह से अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे। आपका कोई पसंदीदा है इसके लिये हम आपको दोष नहीं देंगे लेकिन आकलन, मूल्यांकन, चयन करते समय कृपया केवल सर्वश्रेष्ठ का ही चयन करें।’’

भाषा पंत नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments