scorecardresearch
Monday, 3 February, 2025
होमखेलएससी बेंगलुरू से ड्रॉ खेलकर चर्चिल ब्रदर्स ने आईलीग में शीर्ष पर पहुंचने का मौका गंवाया

एससी बेंगलुरू से ड्रॉ खेलकर चर्चिल ब्रदर्स ने आईलीग में शीर्ष पर पहुंचने का मौका गंवाया

Text Size:

गोवा, तीन फरवरी (भाषा) चर्चिल ब्रदर्स ने सोमवार को यहां स्पोर्टिंग क्लब बेंगलुरू से 1-1 से ड्रॉ खेलकर आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट की अंक तालिका के शीर्ष पर पहुंचने का मौका गंवा दिया।

वेड लेकाय ने 61वें मिनट में सत्र का अपना नौवां गोल दागकर चर्चिल ब्रदर्स को बढ़त दिलाई लेकिन आईलीग में पहली बार शुरुआती एकादश में शामिल क्लेरेंस फर्नांडिस ने 73वें मिनट में गोल करके बेंगलुरू की टीम को बराबरी दिला दी।

इस ड्रॉ के बाद नामधारी एफसी की टीम 12 मैच में 24 अंक के साथ शीर्ष पर बरकरार है। चर्चिल उससे एक अंक पीछे 23 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।

एससी बेंगलुरू की टीम ने आईलीग में विरोधी टीम के मैदान पर पहला अंक हासिल किया और लगातार छह हार के क्रम को तोड़ा। इस ड्रॉ से टीम के नौ अंक हो गए हैं और वह दो महीने में पहली बार अंतिम स्थान पर नहीं है। दिल्ली एफसी की टीम अब 12वें और अंतिम स्थान पर है।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments