scorecardresearch
रविवार, 20 अप्रैल, 2025
होमखेलक्रिस केर्न्स को ‘आंत का कैंसर’

क्रिस केर्न्स को ‘आंत का कैंसर’

Text Size:

क्राइस्टचर्च, पांच फरवरी (भाषा) पहले ही कई स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों से जूझ रहे न्यूजीलैंड के पूर्व आल राउंडर क्रिस केर्न्स ने शनिवार को खुलासा किया कि उन्हें आंत का कैंसर होने का पता चला है।

केर्न्स (51 वर्ष) की चार ‘ओपन हार्ट’ सर्जरी हो चुकी हैं। पांच महीने पहले आपरेशन के समय उन्हें ‘स्पाइनल स्ट्रोक’ के कारण लकवा मार गया था। वह यूनिवर्सिटी ऑफ कैनबरा हास्पिटल में विशेष ‘रिहैबिलिटेशन’ सुविधा में रह रहे थे।

न्यूजीलैंड के लिये 1989 से 2006 के बीच 62 टेस्ट और 215 वनडे खेल चुके केर्न्स ने सोशल मीडिया पर कहा, ‘‘अभी एक और लड़ाई, लेकिन उम्मीद है कि यह आसान ‘अपर कट‘ है और पहले ही दौर में खत्म हो जायेगी। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे कल बताया गया था कि मुझे आंत का कैंसर है। मैं इसकी उम्मीद नहीं कर रहा था। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिये मैं सर्जन और विशेषज्ञों से एक और दौर की बातचीत की तैयारी कर रहा हूं और मैं याद रख रहा हूं कि मैं कितना भाग्यशाली हूं कि मैं यहां हूं। ’’

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments