scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमखेलईरान को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचा चीनी ताइपे

ईरान को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचा चीनी ताइपे

Text Size:

नवी मुम्बई, 26 जनवरी (भाषा) मिडफील्डर लाए ली चिन की हैट्रिक की मदद से चीनी ताइपे ने बुधवार को यहां डीवाई पाटिल स्टेडियम में ईरान को 5-0 से हराकर एएफसी महिला एशिया कप फुटबॉल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

ग्रुप-ए के इस मैच में चीनी ताइपे के लिए लाए ली चिन ने चौथे, 31वें और 65वें मिनट में गोल किये जबकि चेन येन पिंग ने 40वें और स्थानापन्न वांग सियांग ह्वे ने 78वें मिनट में गोल दागा।

प्रतियोगिता में चीनी ताइपे की यह पहली जीत है। उसे अपने पहले मैच में जापान के हाथों 0-4 से हार मिली थी। जापान की टीम अपने दो मैच जीतकर पहले ही क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है।

ईरान को भी जापान के हाथों हार मिली थी और इस कारण दोनों टीम पूरी तैयारी के साथ इस मैच के लिये मैदान पर उतरीं। ईरान को जहां आगे बढ़ने के लिये जीत की जरूरत थी वहीं चीनी ताइपे को सिर्फ ड्रा की दरकार थी।

चीनी ताइपै ने हालांकि शुरू से लेकर आखिर तक दबदबा बनाये रखा और ईरान को किसी भी समय वापसी का मौका नहीं दिया।

भाषा

पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments