scorecardresearch
Tuesday, 29 July, 2025
होमखेलमुख्यमंत्री ने दी शतरंज खिलाड़ी दिव्या और हम्पी को बधाई

मुख्यमंत्री ने दी शतरंज खिलाड़ी दिव्या और हम्पी को बधाई

Text Size:

लखनऊ, 28 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को भारतीय शतरंज खिलाड़ी दिव्या देशमुख को महिला विश्व कप में जीत के बाद बधाई दी।

मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर अपने बधाई संदेश में कहा, ‘‘महिला विश्वकप की विजेता दिव्या देशमुख एवं उपविजेता हम्पी कोनेरु को हार्दिक बधाई!’

उन्होंने इसी संदेश में आगे कहा, ‘आप दोनों भारत का गर्व हैं। आपकी खेल प्रतिभा और ऐतिहासिक उपलब्धि ने वैश्विक पटल पर मां भारती का मानवर्धन किया है।आप दोनों के उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाएं!’

किशोरवय भारतीय शतरंज खिलाड़ी दिव्या देशमुख सोमवार को बटुमी (जॉर्जिया) में महिला विश्व कप जीतने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन गईं। इस जीत ने 19 वर्षीय खिलाड़ी को न केवल प्रतिष्ठित खिताब दिलाया, बल्कि उन्हें ग्रैंडमास्टर भी बना दिया।

भाषा सलीम रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments