scorecardresearch
Tuesday, 12 August, 2025
होमखेलमुख्य न्यायाधीश गवई ने दिव्या देशमुख से मुलाकात के दौरान पारिवारिक संबंधों को याद किया

मुख्य न्यायाधीश गवई ने दिव्या देशमुख से मुलाकात के दौरान पारिवारिक संबंधों को याद किया

Text Size:

नागपुर, दो अगस्त (भाषा) भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) भूषण गवई ने शनिवार को यहां दिव्या देशमुख के घर जाकर फिडे शतरंज विश्व कप चैंपियन और ग्रैंडमास्टर बनने पर उन्हें बधाई दी।

उन्नीस साल की दिव्या ने 28 जुलाई को जॉर्जिया के बातुमी में आयोजित महिला विश्व कप के फाइनल के टाईब्रेकर में हमवतन कोनेरू हंपी को हराकर सबसे कम उम्र की खिलाड़ी के तौर पर यह खिताब जीता था। इस जीत ने उन्हें ग्रैंडमास्टर भी बना दिया।

मुख्य न्यायाधीश अमरावती से हैं और दिव्या के दादा स्वर्गीय डॉ. केजी देशमुख कभी संत गाडगे बाबा अमरावती विश्वविद्यालय के कुलपति थे।

मुख्य न्यायाधीश ने यहां पत्रकारों से कहा कि उनके पिता और स्वर्गीय केजी देशमुख बहुत करीबी दोस्त थे।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम एक परिवार की तरह पले-बढ़े हैं। यहां आना मेरे लिए पुरानी यादों को ताजा करने जैसा था। मैं 50-55 साल पीछे चला गया और मैंने फिर से सभी पुरानी यादों को ताजा किया। यह मेरे लिए लंबे समय के बाद सब से मिलने का यह शानदार मौका था। मैं यहां दिव्या को अपनी शुभकामनाएं देने आया हूं। उसने हम सभी को बहुत गौरवान्वित किया है।’’

भाषा आनन्द मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments