बम्बोलिम, 23 जनवरी (भाषा) दिग्गज खिलाड़ी सुनील छेत्री ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में 11 मैचों से चला आ रहा गोल का सूखा खत्म किया जिससे बेंगलुरु एफसी ने एफसी गोवा के खिलाफ पिछड़ने के बाद इस फुटबॉल मैच को बराबरी पर खत्म किया।
छेत्री का आईएसएल में यह 48वां गोल है । वह लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करने वालों की सूची में संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गये हैं। उन्होंने फेरान कोरोमिनास की बराबरी की है।
मैच का पहला गोल 41वें मिनट में आया, जब डायलन फॉक्स ने हेडर से गोल करके एफसी गोवा को 1-0 से आगे कर दिया। मध्यांतर के बाद दूसरे हाफ के 61वें मिनट में स्टार स्ट्राइकर छेत्री के हेडर ने बेंगलुरू एफसी को 1-1 की बराबरी पर ला दिया।
इस ड्रा से बेंगलुरु के अपराजित रहने का सिलसिला छह मैचों तक पहुंच गया है। टीम गोल औसत के आधार पर आठवें स्थान (12 मैचों में तीन जीत व पांच ड्रा से 14 अंक) पर है जबकि गोवा नौवें स्थान पर बरकरार है। गोवा ने 13 मैचों में तीन जीते हैं व पांच ड्रा खेले हैं।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.