मामल्लापुरम, 30 जुलाई (भाषा) भारत की ‘बी’ टीम ने शनिवार को यहां 44वें शतरंज ओलंपियाड के ओपन वर्ग के दूसरे दौर में एस्तोनिया को 4-0 से शिकस्त दी।
दूसरी वरीयता प्राप्त भारत की ‘ए’ टीम ने मोलदोवा को 3.5 – 0.5 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
विश्व चैम्पियन मैग्नस कार्लसन अपनी बाजी में जार्ज मेयर को हराकर तीसरे वरीय नार्वे की उरूग्वे पर 4-0 की जीत के स्टार रहे।
अमेरिका की मजबूत टीम ओपन वर्ग में लगातार दूसरे दिन जूझती दिखी और शीर्ष वरीय पराग्वे पर 2.5 – 1.5 से ही जीत दर्ज कर सकी।
महिलाओं के वर्ग में शीर्ष वरीय भारत ‘ए’ टीम ने अर्जेंटीना के खिलाफ विजयी बढ़त बना ली है।
कोनेरू हम्पी और मारिसा जुरिएल के बीच बाजी 44 चाल के बाद ड्रा रही। लेकिन तानिया सचदेव और भक्ति कुलकर्णी ने क्रमश: मारिया कैम्पस और मारिया बेलेन सार्किस पर जीत दर्ज कर टीम को लगातार दूसरी जीत दिलायी।
आर वैशाली और मारिया जोस कैम्पस के बीच बाजी चल रही है।
भारत ‘बी’ टीम लातिविया के खिलाफ मुकाबले में डटी हुई है। मैरी एन गोम्स ने नेलिजिया माकलाकोवा पर जीत दर्ज की जबकि पद्मिनी राउत ने इजे बर्जिना के खिलाफ बाजी ड्रा कर टीम को 1.5 – 0.5 से बढ़त दिलायी हुई है।
मेजबानों की महिला वर्ग में तीसरी ‘सी’ टीम ने सिंगापुर को 3-1 से पराजित किया। पी वी नानधिंधा और ईशा करावाडे ने अपनी बाजी में फतह हासिल की। प्रत्युषा बोद्दा और विश्वा वसनावाला ने क्रमश: यांग हेजल लियू और कुन फांग से अंक बांटे।
भारत की ‘बी’ टीम को कार्लसन और महान खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने ‘छुपारूस्तम’ करार किया था, उसने एस्तोनिया के खिलाफ बिना किसी परेशानी के जीत दर्ज की।
डी गुकेश ने शीर्ष बोर्ड पर काले किक को जबकि आर प्रागनानंदा ने दूसरे बोर्ड पर किरिल चुकाविन को पराजित किया। अनुभवी बी अधिबान और रौनक साधवानी ने क्रमश: एलेक्सांद्र वोलोदिन और आंद्रेई शिशकोव पर जीत दर्ज की।
भारत ‘ए’ के लिये पी हरिकृष्णा, एस एल नारायणन और के शशिकिरण विजेता रहे जबकि अर्जुन एरिगेसी ने आंद्रेई माकोवेई से ड्रा खेला।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.