scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमखेलचेन्नइयिन एफसी ने मुख्य कोच थॉमस ब्रैडरिच से करार खत्म किया

चेन्नइयिन एफसी ने मुख्य कोच थॉमस ब्रैडरिच से करार खत्म किया

Text Size:

चेन्नई, 10 जून (भाषा) चेन्नइयिन एफसी ने शनिवार को बताया कि 2022-23 सत्र के समापन के बाद उसने मुख्य कोच थॉमस ब्रैडरिच से अलग होने का फैसला किया है।

इंडियन सुपर लीग की इस टीम ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा कि क्लब जल्द ही अपने अगले मुख्य कोच के बारे में फैसला करेगा।

ब्रैडरिच की देखरेख में टीम ने 28 मैच खेले जिसमें उसे 10 में जीत मिली जबकि इतने ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा। टीम के आठ मैच ड्रॉ खेले।

इस फुटबॉल क्लब ने अपने ट्विटर पेज पर कहा, ‘‘आपके बहुमूल्य योगदान और यादों के लिए धन्यवाद, थॉमस। दो साल तक बाहर खेलने के बाद आपकी ऊर्जा ने मरिना एरिना में टीम के हौसला को बढ़ाने में अहम योगदान दिया।’’

भाषा   आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments