चेन्नई, दो जून ( भाषा ) इंडियन सुपर लीग में दो बार की चैम्पियन चेन्नइयिन एफसी ने गुरूवार को विंगर अलेक्जेंडर रोमारियो जेसुराज के साथ आगामी सत्र के लिये करार किया है ।
ब्राजील के विश्व कप विजेता स्टार रोमारियो के नाम पर अपना नाम पाने वाले 25 वर्ष के डिंडिगुल के खिलाड़ी को आईपीएल के दो सत्र में खेलने का अनुभव है ।
जेसुराज भारत के अंडर 13 खेमे का हिस्सा रहे हैं । उन्होंने सीनियर कैरियर एरोज एफसी के साथ चेन्नई प्रीमियर डिविजन में 17 वर्ष की उम्र में शुरू किया । वह 2017 में चेन्नई सिटी एफसी का हिस्सा बने और आई लीग में पदार्पण किया ।
पिछले आईएसएल सत्र में जेसुराज ने नौ मैच खेलकर एफसी गोवा के लिये दो गोल किये ।
भाषा मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.