चेन्नई, छह अप्रैल (भाषा) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने बुधवार को यहां और सलेम में लड़कों और लड़कियों दोनों के लिए ‘सुपर किंग्स अकादमी क्रिकेट कोचिंग सेंटर’ का शुभारंभ किया।
यहां जारी विज्ञप्ति में के मुताबिक सीएसके के तेज गेंदबाज दीपक चाहर, बल्लेबाजी कोच माइकल हसी, गेंदबाजी कोच एल बालाजी और सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) के एस विश्वनाथन ऑनलाइन उद्घाटन में शामिल हुए और छात्रों से बातचीत की।
चार बार के चैंपियन टीम के गेंदबाज चाहर ने इस मौके पर कहा कि सीएसके परिवार में शामिल होने के बाद एक व्यक्ति और एक खिलाड़ी के रूप में उन्होंने काफी सुधार किया है।
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सीएसके परिवार में शामिल होने के बाद एक व्यक्ति और एक खिलाड़ी के रूप में सुधार किया है। मैं सभी को, माता-पिता और बच्चों को यह गारंटी दे सकता हूं । मुझे नहीं पता कि यहां से कितने युवा खिलाड़ी देश या राज्य के लिए खेलेंगे लेकिन एक गारंटी है कि आप निश्चित रूप से एक बेहतर इंसान बनेंगे और आप सभी के साथ एक जैसा व्यवहार किया जाएगा।’’
भाषा आनन्द पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.