नयी दिल्ली, एक जून ( भाषा ) भारत में होने वाली पहली मोटो जीपी रेस का सबसे सस्ता टिकट 800 रूपये का होगा जबकि सबसे महंगा टिकट डेढ लाख रूपये का रहेगा ।
प्रीमियर दुपहिया रेस प्रतियोगिता के भारतीय प्रमोटर फेयरस्ट्रीट स्पोटर्स ने 22 से 24 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर होने वाली रेस के टिकटों की बिक्री जल्दी शुरू करने का ऐलान किया ।
एक सूत्र ने बताया ,‘‘ प्रशंसकों को एक दिन का या पूरे सप्ताहांत का टिकट खरीदने का विकल्प मिलेगा । सबसे सस्ता टिकट 800 रूपये का और सबसे महंगा डेढ लाख रूपये का होगा । कुल छह श्रेणी के टिकट होंगे ।’’
भारत में फार्मूला वन ग्रां प्री के बाद यह सबसे बड़ा मोटरस्पोर्ट टूर्नामेंट होगा । भारत में 2011 में होने वाली पहली फार्मूला वन रेस से पहले सबसे सस्ता टिकट 1500 रूपये का था ।
रेस के टिकट साझेदार बुक माय शो ने बृहस्पतिवार को ऐलान किया कि टिकटों की बिक्री जल्दी ही शुरू की जायेगी ।
भाषा मोना सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

