पर्थ, 29 अक्टूबर (भाषा) ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल ने क्रिकेट के नियमों की समीक्षा की मांग करते हुए कहा कि अगर फ्री हिट के दौरान गेंद बल्ले को छका कर स्टंप पर लग जाती है तो इसे ‘डेड बॉल’ करार देना चाहिए और इसका श्रेय गेंदबाज को मिलना चाहिए क्योंकि यह खेल पहले ही बल्लेबाजों के अधिक अनुकूल है।
भारत ने कमर से ऊपर की नोबॉल और फिर उसके बाद फ्री हिट पर बाई के रूप में मिले तीन रन से पाकिस्तान को टी20 विश्व कप के मैच में पराजित किया था। इसके बाद हालांकि यह चर्चा होने लगी फ्री हिट की गेंद जब स्टंप पर लग गई थी तो उसे तुरंत ही ‘डेड बॉल’ क्यों नहीं दिया गया।
पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि यदि फ्री हिट वाली गेंद पर बल्लेबाज बोल्ड हो जाता है तो फिर उसे ‘डेड बॉल’ करार देना चाहिए, जिससे कि उस गेंद पर आगे रन नहीं बने।
चैपल ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड में अपने कॉलम में लिखा,‘‘मैं उस नियम की समीक्षा करना चाहूंगा ताकि गेंदबाज को ‘डेड बॉल’ का श्रेय मिल सके क्योंकि उसने बल्लेबाज को छका कर उसे बोल्ड किया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस खेल का पलड़ा पहले ही बल्लेबाजों की तरफ झुका हुआ है ऐसे में गेंदबाज और क्या कर सकता है।’’
भाषा
पंत नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.