scorecardresearch
Wednesday, 6 November, 2024
होमखेलस्पिनरों के खिलाफ मानसिकता बदलने से आईपीएल 2022 में मिली कामयाबी : मिलर

स्पिनरों के खिलाफ मानसिकता बदलने से आईपीएल 2022 में मिली कामयाबी : मिलर

Text Size:

अहमदाबाद, 28 मई ( भाषा ) गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज डेविड मिलर का मानना है कि स्पिनरों को खेलते समय मानसिकता में बदलाव से उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में कामयाबी मिल सकी ।

मिलर ने गुजरात टाइटंस के लिये 15 मैचों में 449 रन बनाये हैं जबकि कप्तान हार्दिक पंड्या ने 14 मैचों में 453 रन जोड़े हैं ।

दक्षिण अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने कहा कि नेट्स पर की गई मेहनत से उन्हें काफी फायदा मिला ।

उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रविवार को होने वाले आईपीएल फाइनल से पहले कहा ,‘‘ स्पिनरों के सामने मेरे लिये यह सत्र अच्छा रहा । मैने इस पर काफी मेहनत की है । मुझे कभी लगा नहीं कि मैं स्पिनरों को नहीं खेल पा रहा हूं लेकिन मुझे इसमें मेहनत करनी थी ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैने स्पिनरों के खिलाफ अपनी मानसिकता बदली । एक या दो चीजों में बदलाव किया । मैं यह सुनिश्चित करना चाहता था कि हर गेंद प़र रन बनाऊं ।’’

मिलर ने कहा ,‘‘ अगर कोई गेंद खराब है तो मैं उसे नसीहत दे सकूं । इससे गेंदबाज पर दबाव बनता है । मानसिक रूप से मैने इस पर मेहनत की है ।’’

उन्होंने कहा कि गुजरात के लिये सारे मैच खेलने से उनका आत्मविश्वास बढा ।

उन्होंने कहा ,‘‘ इस सत्र में मैने ऊपरी क्रम पर बल्लेबाजी की । सत्र की शुरूआत से सारे मैच खेले और मुझे इसमें काफी मजा आया । इससे मेरा आत्मविश्वास बढा । टीम ने मुझ पर भरोसा किया और मैं चयन की चिंता में नहीं रहा ।’’

मिलर ने पहले सत्र में गुजरात की कामयाबी का श्रेय सामूहिक प्रयास को दिया ।

उन्होंने कहा ,‘‘ यह सत्र अच्छा रहा । मेरे लिये सबसे शानदार प्रदर्शन राहुल तेवतिया का रहा । मोहम्मद शमी ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की ।रिधिमान साहा ने उम्दा बल्लेबाजी की । किसी एक खिलाड़ी का नाम लेना कठिन है । सभी ने मिलकर टीम को यहां तक पहुंचाया है।’’

भाषा

मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments