scorecardresearch
Saturday, 30 August, 2025
होमखेलचंद्रशेखर और प्रशांत की जोड़ी अमेरिकी ओपन के दूसरे दौर में

चंद्रशेखर और प्रशांत की जोड़ी अमेरिकी ओपन के दूसरे दौर में

Text Size:

न्यूयॉर्क, 30 अगस्त (भाषा) अनिरुद्ध चंद्रशेखर और विजय प्रशांत की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने यहां अमेरिका के क्रिश्चियन हैरिसन और इवान किंग की आठवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को तीन सेटों में हराकर अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश किया।

चंद्रशेखर और प्रशांत ने अपनी शानदार सर्विस के दम पर एक घंटे 42 मिनट में 3-6, 6-3, 6-4 से जीत हासिल की।

चंद्रशेखर और प्रशांत का मुकाबला दूसरे दौर में ऑस्ट्रेलिया के जॉन-पैट्रिक स्मिथ और ब्राजील के फर्नांडो रोम्बोली से होगा।

रित्विक बोल्लीपल्ली और एन बालाजी की एक अन्य भारतीय जोड़ी यहां अपने पहले दौर के मैच में हार गई। भारतीय जोड़ी ने कड़ी चुनौती पेश की लेकिन आखिर में उन्हें बार्ट स्टीवंस और वासिल किर्कोव के खिलाफ 6-3, 6-7(10), 4-6 से हार का सामने करना पड़ा।

भाषा

पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments