scorecardresearch
Saturday, 24 January, 2026
होमखेलचंडीगढ़ ने केरल को पारी और 92 रन से हराकर सत्र की पहली जीत दर्ज की

चंडीगढ़ ने केरल को पारी और 92 रन से हराकर सत्र की पहली जीत दर्ज की

Text Size:

मंगलापुरम (तिरूवनंतपुरम), 24 जनवरी (भाषा) चंडीगढ़ के गेंदबाजों ने दूसरी बार केरल के बल्लेबाजी लाइन-अप को तहस-नहस करते हुए शनिवार को यहां रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी मैच के तीसरे दिन पारी और 92 रन की शानदार जीत दर्ज की।

केरल ने बीती रात के दो विकेट पर 21 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। उसे पारी की हार से बचने के लिए 256 और रन बनाने थे।

लेकिन ऑफ स्पिनर वीशू कश्यप (41 रन देकर तीन विकेट) और तेज गेंदबाज रोहित ढांडा (38 रन देकर चार विकेट) ने कहर बरपाया जिससे घरेलू टीम 185 रन पर ऑल आउट हो गई।

केरल के लिए विष्णु विनोद (56) और सलमान निजार (53) ने पांचवें विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की लेकिन इससे सिर्फ हार टली।

इस नतीजे से चंडीगढ़ को सात अंक मिले जिसमें पारी की जीत के लिए एक बोनस अंक भी शामिल है। अब वह आठ अंक के साथ ग्रुप में सातवें स्थान पर पहुंच गई है।

केरल के भी आठ अंक हैं लेकिन चंडीगढ़ के नाम एक जीत है जिसने उन्हें आठवें स्थान पर धकेल दिया है।

वहीं अलूर में हिमांशु मंत्री ने 203 गेंद पर नाबाद 89 रन बनाए जिससे मध्य प्रदेश ने तीसरे दिन स्टंप तक कर्नाटक के खिलाफ कुल 336 रन की बढ़त बना ली।

यश दुबे मध्य प्रदेश की दूसरी पारी के शुरुआती चरण में आउट हो गए। जिसके बाद मंत्री ने शुभम शर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिए 58 रन जोड़े।

लेकिन उन्होंने जल्दी जल्दी विकेअ गंवा दिए। कप्तान रजत पाटीदार और वेंकटेश अय्यर के जल्दी आउट होने से स्कोर एक विकेट पर 96 रन से चार विकेट पर 99 रन हो गया।

पर मंत्री एक छोर पर टिके रहे जिससे मध्य प्रदेश अपनी बढ़त को 300 रन से ऊपर पहुंचाने में कामयाब रहा और मैच को संभवतः कर्नाटक की पहुंच से बाहर कर दिया। यह मैच अब ड्रा की ओर बढ़ रहा है।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments