नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) पंजाब किंग्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ऊंगली की चोट के कारण लगातार दूसरे आईपीएल मैच से बाहर हैं लेकिन प्लेआफ से पहले उनके फिट होने की उम्मीद है ।
पंजाब किंग्स ने चहल पर 18 करोड़ रूपये खर्च किये थे जिससे वह आईपीएल नीलामी के इतिहास में सबसे महंगे स्पिनर बने ।
वह मुंबई इंडियंस के खिलाफ आखिरी लीग मैच नहीं खेल सकेंगे । इससे पहले शनिवार को वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी नहीं खेल पाये थे ।
बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा ,‘‘ उनकी ऊंगली में चोट है लेकिन वह प्लेआफ तक फिट हो जायेंगे ।’’
चहल की गैर मौजूदगी में हरप्रीत बरार पंजाब के मुख्य स्पिनर रहे । पंजाब की टीम 2014 के बाद पहली बार प्लेआफ में पहुंची है ।
भाषा
मोना सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.