scorecardresearch
Friday, 3 January, 2025
होमखेलअंगकृष और बावा के शतक, भारत का विशाल स्कोर

अंगकृष और बावा के शतक, भारत का विशाल स्कोर

Text Size:

टारूबा, 22 जनवरी (भाषा) फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी (144 रन) और राज बावा (नाबाद 162 रन) की शानदार शतकीय पारियों तथा दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिये 206 रन की साझेदारी से भारत ने शनिवार को यहां अंडर-19 विश्व कप के ग्रुप बी में अपने अंतिम मैच में युगांडा के खिलाफ पांच विकेट पर 405 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

पहले ही क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर चुकी भारतीय टीम के लिये सलामी बल्लेबाज अंगकृष ने 120 गेंद में 22 चौके और चार छक्के से शानदार शतकीय पारी खेली।

हरनूर सिंह (15) और निशांत सिंधू (15) के विकेट गंवाने के बाद राज बावा ने अंगकृष का अच्छा साथ निभाया और अंत तक डटे रहे।

राज बावा ने 108 गेंद का सामना करते हुए अपनी नाबाद शतक के दौरान 14 चौके और आठ छक्के जमाये।

युगांडा के लिये उसके गेंदबाज पास्कल मुरूंगी ने 72 रन देकर तीन विकेट चटकाये। क्रिस्टोफर किडेगा और युनुसु सोवोबी को एक एक विकेट मिला।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments