कराची, तीन मई (भाषा) पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत ने जिस मध्य एशियाई वॉलीबॉल टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया था , वह अब इस्लामाबाद की बजाय उज्बेकिस्तान के ताशकंद में खेला जायेगा ।
यह जानकारी पाकिस्तान महासंघ के एक अधिकारी ने शनिवार को दी।
पाकिस्तान वॉलीबॉल महासंघ (पीवीएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मध्य एशिया वॉलीबॉल संघ (सीएवीए) ने इस आयोजन को उज्बेकिस्तान में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है।
इस अधिकारी ने कहा, ‘‘भारत के पीछे हटने के बावजूद यह पाकिस्तान वॉलीबॉल के लिए बहुत बड़ी निराशा है। हम सीएवीए की आम सभा के फैसले को पूरी तरह समझते हैं।’’
पाकिस्तान, ईरान, तुर्कमेनिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान के बीच होने वाले टूर्नामेंट की निर्धारित तारीखों में हालांकि कोई बदलाव नहीं किया गया है।
पीवीएफ के अधिकारी अब्दुल अहद ने इसे पहले 27 अप्रैल को बताया था कि भारत 28 मई से शुरू होने वाली चैंपियनशिप से हट गया है।
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गये थे जिसमें ज्यादातर पर्यटक थे। इसके बाद दोनों देशों के बीच कूटनीतिक तनाव बढ़ गया है।
अहद ने कहा, ‘‘भारतीय वॉलीबॉल अधिकारियों ने क्षेत्रीय संस्था को सूचित किया है कि उनकी सरकार ने पहलगाम में हुई घटना के बाद टूर्नामेंट के लिए उन्हें जारी किए गए एनओसी (अनापत्ति पत्र) को रद्द कर दिया है। ’’
भाषा आनन्द आनन्द मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.