scorecardresearch
Saturday, 28 December, 2024
होमखेलडी वाई पाटिल स्टेडियम के बायो-बबल में फोटो खींचने वाले दो पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज

डी वाई पाटिल स्टेडियम के बायो-बबल में फोटो खींचने वाले दो पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज

Text Size:

मुंबई, 12 अप्रैल (भाषा) पुलिस ने नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में कोविड-19 से बचाव के लिए आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) खिलाड़ियों के लिए बनाए गए बायो-बबल (जैव सुरक्षित माहौल) के अंदर कथित तौर पर शराब के नशे में तस्वीर खींचने के आरोप लिए दो पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

यह जानकारी एक अधिकारी ने मंगलवार को दी। उन्होंने बताया कि घटना सोमवार शाम की है जब आईपीएल मैचों की सुरक्षा के लिए स्टेडियम के नेरूल इलाके में तैनात दो पुलिस कांस्टेबल रवींद्र मेट (नवी मुंबई पुलिस में कार्यरत) और नरेंद्र नागपुरे (ठाणे पुलिस के साथ कार्यरत ) अपनी ड्यूटी की तय जगह छोड़ कर बायो-बबल में प्रवेश कर गये।  

उन्होंने कहा कि दोनों पुलिसकर्मी वर्दी में थे और शराब के नशे में बायो-बबल में घुसकर फोटो खींचने लगे।

उन्होंने कहा कि उन पर महाराष्ट्र निषेध अधिनियम की धारा 85 (1) (शराब के प्रभाव में बुरा व्यवहार करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।

भाषा आनन्द मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments