scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमखेलकप्तान सैम केर के पांच गोल, आस्ट्रेलिया ने इंडोनेशिया को 18-0 से रौंदा

कप्तान सैम केर के पांच गोल, आस्ट्रेलिया ने इंडोनेशिया को 18-0 से रौंदा

Text Size:

मुंबई, 21 जनवरी (भाषा) कप्तान सैम केर (पांच गोल) के शानदार प्रदर्शन से आस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को यहां एएफसी महिला एशियाई कप के अपने शुरूआती मैच में निचली रैंकिंग की इंडोनेशियाई टीम को 18-0 से रौंद दिया।

चेल्सी की स्ट्राइकर केर को हाल में फीफा की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार की उप विजेता चुना गया था। उन्होंने टूर्नामेंट के इस चरण की पहली हैट्रिक की। मैच से पहले वह आस्ट्रेलिया के सर्वकालिक (महिला और पुरूष खिलाड़ियों में) शीर्ष गोल स्कोरर सूची में टिम काहिल से एक गोल पीछे थीं लेकिन मैच के बाद वह उनसे चार गोल आगे निकल गयीं। उनके 105वें मैच में 54 गोल हो गये हैं।

सबसे ऊंची और सबसे नीची रैंकिंग वाली टीमों के बीच ग्रुप बी का मैच पूरी तरह से एकतरफा साबित हुआ जिसमें 2010 की चैम्पियन ने इंडोनेशिया के खिलाफ इच्छानुसार गोल दागे। इंडोनेशिया की टीम 1989 में खेलने के बाद पहली बार टूर्नामेंट में जगह बना सकी है।

नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेले गये ग्रुप बी के एक अन्य मैच में थाईलैंड की गोलकीपर डब्ल्यू बूनसिंग की 81वें मिनट में की गयी गलती से फिलीपींस ने 1-0 से जीत हासिल की।

फिलीपींस के लिये चांडलर मैकडेनियल ने 20 गज की दूरी से शॉट लगाया लेकिन बूनसिंग इसे रोक नहीं सकी और यह दनदनाता हुआ गोल में पहुंच गया। यह थाईलैंड के खिलाफ पिछले 13 मैचों में फिलीपींस की पहली जीत है।

केर इस साल के प्रतिष्ठित महिला ‘बैलन डि ऑर’ पुरस्कार में तीसरे स्थान पर थीं। वह आस्ट्रेलिया के लिये गोल करने वाली आठ खिलाड़ियों में एक रहीं। यह आस्ट्रेलिया की एएफसी महिला एशियाई कप में सबसे बड़ी जीत है।

इंडोनेशिया ने शुरूआती मिनट में साहसिक डिफेंसिव खेल दिखाया लेकिन केर ने नौंवे मिनट में एमिली वान एगमंड के पास पर अपना 50वां अंतरराष्ट्रीय गोल किया। इस गोल से वह काहिल के रिकार्ड की बराबरी पर आ गयीं। दो मिनट बाद उन्होंने फिर एमिली वान एगमंड के पास पर दूसरा गोल दाग दिया।

केर ने फिर 26वें, 36वें और 54वें मिनट में अपने अन्य तीन गोल किये।

एमिली वान एगमंड ने भी हैट्रिक करते हुए 39वें, 57वें, 59वें और 69वें मिनट में चार गोल कर डाले।

रैंकिंग पर 11वें स्थान पर काबिज आस्ट्रेलिया के लिये हेले रासो (24वें, 88वें), एली कारपेंटर (34वें, 49वें) और किया सिमोन (68वें, 71वें) ने दो दो गोल किये।

कैटलिन फूर्ड (14वें), मैरी फाउलर (17वें) और एवी लुईक (79वें) के नाम एक एक गोल रहे।

रासो ने 20 साल में टूर्नामेंट की सबसे बड़ी जीत का अंतिम 18वां गोल किया।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments