scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमखेलकैब ने ईडन के स्टैंड को कर्नल एनजे नायर और झूलन गोस्वामी का नाम दिया

कैब ने ईडन के स्टैंड को कर्नल एनजे नायर और झूलन गोस्वामी का नाम दिया

Text Size:

कोलकाता, 17 दिसंबर (भाषा) बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने मंगलवार को कर्नल एनजे नायर और भारत की दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी झूलन गोस्वामी के नाम पर यहां प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स में दर्शक स्टैंड का नाम रखने की घोषणा की जिससे कि उनके संबंधित क्षेत्रों में उनकी अविश्वसनीय उपलब्धियों का सम्मान किया जा सके।

कर्नल एनजे नायर को ‘एनजे’ के नाम से जाना जाता है। वह भारतीय सेना के एक उच्च पदस्थ अधिकारी थे। वह एकमात्र ऐसे सैनिक थे जिन्हें सर्वोच्च (अशोक चक्र) और दूसरे सर्वोच्च (कीर्ति चक्र) दोनों वीरता पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था।

झूलन ने भारत के लिए 12 टेस्ट मैच में 44 विकेट, 204 वनडे मुकाबलों में विश्व रिकॉर्ड 255 विकेट और 68 टी20 मैच में 56 शिकार के साथ अपना अंतरराष्ट्रीय करियर समाप्त किया।

भाषा सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments