कुआलालंपुर, एक मार्च (भाषा) विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने यूक्रेन पर हमला करने के कारण मंगलवार को रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों और अधिकारियों को बीडब्ल्यूएफ से स्वीकृत किसी प्रतियोगिता में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया।
बीडब्ल्यूएफ ने कहा कि उसने यह फैसला अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की सिफारिशों के आधार पर लिया है जिसने यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद रूस और उसका समर्थन कर रहे बेलारूस के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं से निलंबित करने की अपील की थी।
बीडब्ल्यूएफ ने बयान में कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय भागीदारों के साथ परामर्श के बाद विश्व बैडमिंटन महासंघ ने यूक्रेन पर रूस के सैन्य आक्रमण के संबंध में अपनी स्थिति स्पष्ट की है।’’
बयान के अनुसार, ‘‘बीडब्ल्यूएफ ने अगले नोटिस तक रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों और अधिकारियों को बीडब्ल्यूएफ से स्वीकृत किसी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग नहीं लेने देने का फैसला किया है।’’
भाषा पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.