scorecardresearch
Monday, 24 March, 2025
होमखेलबटलर किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी कर सकते हैं: गिल

बटलर किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी कर सकते हैं: गिल

Text Size:

अहमदाबाद, 24 मार्च (भाषा) गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल ने मंगलवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले अपनी टीम के पहले आईपीएल मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि इंग्लैंड के करिश्माई खिलाड़ी जोस बटलर को इस बात से कोई परेशानी नहीं है कि वह पारी का आगाज करें या तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करें।

गिल ने सोमवार को मीडियाकर्मियों से कहा, ‘‘सबसे पहले, हम सभी ने देखा है कि उन्होंने इंग्लैंड के लिए टी20 क्रिकेट और आईपीएल में क्या किया है। मुझे लगता है कि पिछली श्रृंखला में उन्होंने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की थी, इसलिए मुझे नहीं लगता कि उन्हें अलग-अलग नंबर पर बल्लेबाजी करने में कोई समस्या है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने तय नहीं किया है कि वह किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे, शायद हमें कल मैच के दौरान इसके बारे में पता चले, लेकिन मुझे लगता है कि 8-9 साल से वह आईपीएल खेल रहे हैं, वह अलग-अलग नंबर पर खेले हैं और उन्होंने अलग-अलग स्थान पर अच्छा प्रदर्शन किया है, इसलिए मुझे नहीं लगता कि यह हमारे लिए कोई समस्या है। ’’

भाषा नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments