scorecardresearch
Sunday, 12 January, 2025
होमखेलब्रिटिश ओलंपिक चैंपियन डेम कैली होम्स ने समलैंगिक होने का खुलासा किया

ब्रिटिश ओलंपिक चैंपियन डेम कैली होम्स ने समलैंगिक होने का खुलासा किया

Text Size:

लंदन, 19 जून (भाषा) ब्रिटेन की जानी मानी ओलंपिक चैंपियन डेम कैली होम्स ने रविवार को कहा कि वर्षों तक छिपाने के बाद सैमलैंगिक होने का खुलासा करके वह राहत महसूस कर रही हैं।

दो बार की ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता 52 साल की होम्स ने साथ ही खुलासा किया कि उन्हें मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जूझना पड़ा क्योंकि महिलाओं के रॉयल आर्मी कोर का हिस्सा होने के दौरान उन्हें समलैंगिक होने की बात छिपानी पड़ी। होम्स ने कहा कि कोर्ट मार्शल के डर के कारण उन्होंने समलैंगिक होने की बात छिपाई।

वर्ष 2000 तक सैमलैंगिक लोगों का ब्रिटिश आर्मी, रॉयल नेवी और रॉयल एयरफोर्स का हिस्सा होना गैरकानूनी था लेकिन अब कानून बदल चुका है।

होम्स ने ‘संडे मिरर’ समाचार पत्र से कहा, ‘‘मुझे अब अपने लिए यह करना था। यह मेरा फैसला था। इस बारे में बात करने को लेकर मैं नर्वस थी। अब महसूस हो रहा है कि मेरे रोमांच का कोई ठिकाना नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कभी कभी राहत महसूस करने के कारण मैं रोने लगती हूं। इसका खुलासा करने के साथ ही मेरे अंदर से डर खत्म हो गया।’’

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments