scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमखेलमुक्केबाज सुमित थाईलैंड ओपन के सेमीफाइनल में

मुक्केबाज सुमित थाईलैंड ओपन के सेमीफाइनल में

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच अप्रैल (भाषा) भारतीय मुक्केबाज सुमित (75 किग्रा) ने मंगवालर को थाईलैंड के फुकेट में तिमूर नुरसेतोव पर आसान जीत से थाईलैंड ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

सुमित को शुरूआती दौर में बाई मिली थी। पूरे मुकाबले के दौरान उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और कजाखस्तान के नुरसेतोव पर 5-0 की आसान जीत दर्ज की।

इस तरह सुमित अंतिम चार चरण में प्रवेश करने वाले चौथे भारतीय बन गये। मोनिका (48 किग्रा), आशीष कुमार (81 किग्रा) और मनीषा (57 किग्रा) पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं।

हालांकि गौरव चौहान (91 किग्रा) का सफर खत्म हो गया जिन्हें कजाखस्तान के 2018 युवा ओलंपिक चैम्पियन ऐबेक ओरालबे से 1-4 से हार मिली।

बुधवार को छह भारतीय मुक्केबाज रिंग में उतरेंगे।

टूर्नामेंट में एशिया, यूरोप, ओसनिया और अफ्रीका के 130 मुक्केबाज हिस्सा ले रहे हैं।

इसमें स्वर्ण पदक विजेता को 2000 डॉलर, रजत पदक विजेता को 1000 डॉलर और कांस्य पदक विजेता को 500 डॉलर मिलेंगे।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments