scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमखेलगनी के तिहरे और बाबुल के दोहरे शतक से बिहार का विशाल स्कोर

गनी के तिहरे और बाबुल के दोहरे शतक से बिहार का विशाल स्कोर

Text Size:

कोलकाता, 18 फरवरी ( भाषा ) सकीबुल गनी के तिहरे शतक और बाबुल कुमार के नाबाद दोहरे शतक और दोनों के बीच चौथे विकेट की 538 रन की साझेदारी की मदद से बिहार ने मिजोरम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप मैच के दूसरे दिन पहली पारी छह विकेट पर 686 रन पर घोषित की ।

कल के स्कोर तीन विकेट पर 325 रन से आगे खेलते हुए गनी और बाबुल ने मिजोरम के गेंदबाजों को कामयाबी हाथ नहीं लगने दी । गनी 405 गेंद में 56 चौकों और दो छक्कों की मदद से 341 रन बनाकर इकबाल अब्दुल्ला की गेंद पर आउट हुए ।

वहीं बाबुल 398 गेंद में 229 रन बनाकर खेल रहे थे जिसमें 27 चौके और एक छक्का शामिल है । बिपिन सौरभ ने 39 गेंद में नाबाद 50 रन बनाये ।

जवाब में मिजोरम ने तीन विकेट 40 रन पर गंवा दिये । तरूवर कोहली 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं ।

दूसरे मैच में सिक्किम के पहली पारी के 302 रन के जवाब में नगालैंड ने चार विकेट पर 300 रन बना लिये । चेतन बिष्ट 143 गेंद में 13 चौकों और एक छक्के की मदद से 100 रन बनाकर खेल रहे हैं ।वहीं होकाइतो झिमोमी ने 179 गेंद में 88 रन बना लिये जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल हैं । दोनों ने पांचवें विकेट की अटूट साझेदारी में 170 रन बना लिये ।

एक अन्य मैच में अरूणाचल प्रदेश के पहली पारी के 119 रन के जवाब में मणिपुर ने 296 रन बनाकर 177 रन कर बढत ले ली । अरूणाचल ने दूसरी पारी के छह विकेट 40 रन पर गंवा दिये और अब उस पर पारी की हार का खतरा मंडरा रहा है ।

भाषा मोना पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments