scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमखेलबिहार सरकार भारतीय महिला हॉकी टीम की प्रत्येक सदस्य को 10 लाख रुपये का पुरस्कार देगी

बिहार सरकार भारतीय महिला हॉकी टीम की प्रत्येक सदस्य को 10 लाख रुपये का पुरस्कार देगी

Text Size:

राजगीर (बिहार), 20 नवंबर (भाषा) बिहार सरकार ने बुधवार को यहां एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम की प्रत्येक खिलाड़ी को 10 लाख रुपये का पुरस्कार देने का फैसला किया।

भारत ने फाइनल में मौजूदा ओलंपिक रजत पदक विजेता चीन को 1-0 से हराया।

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘टीम की प्रत्येक खिलाड़ी को टूर्नामेंट के दौरान राजगीर हॉकी स्टेडियम में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 10 लाख रुपये मिलेंगे।’’

मुख्य कोच हरेंद्र सिंह और उनके सहयोगी स्टाफ को भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार द्वारा पुरस्कार दिया जाएगा।

विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘इसके अलावा मुख्य कोच हरेंद्र सिंह को 10 लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया जबकि बाकी सहयोगी स्टाफ को पांच-पांच लाख रुपये मिलेंगे।’’

कई वर्षों के बाद बिहार में शीर्ष स्तरीय हॉकी मुकाबले खेले गए और भारतीय महिला टीम के सभी मैच खचाखच भरे स्टेडियम में हुए।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments