scorecardresearch
मंगलवार, 20 मई, 2025
होमखेलतमिल थलाइवाज की पटना पाइरेट्स पर बड़ी जीत

तमिल थलाइवाज की पटना पाइरेट्स पर बड़ी जीत

Text Size:

जयपुर, 16 जनवरी (भाषा) तमिल थलाइवाज ने शानदार खेल का नजारा पेश करके प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में मंगलवार को यहां पटना पाइरेट्स को 41-25 से करारी शिकस्त दी।

इस जीत से तमिलनाडु की फ्रेंचाइजी 12 टीम की तालिका में 10वें स्थान पर पहुंच गई है। पटना पाइरेट्स की टीम पहले की तरह दूसरे स्थान पर है।

थलाइवाज की तरफ से अजिंक्य पवार ने बेहतरीन खेल दिखाया और 10 अंक जुटाए। उनके अलावा नरेंदर ने छह अंक का योगदान दिया।

थलाइवाज की टीम मध्यांतर तक 20-11 से आगे थी। उसने दूसरे हाफ में शुरू से ही शानदार खेल दिखाया तथा जल्द ही स्कोर 25-11 कर दिया। इसके बाद भी उसने दबदबा बनाए रखकर बड़ी जीत हासिल की।

भाषा

पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments