scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमखेलललित यादव का बड़ा शतक, दिल्ली ने मजबूत पकड़ बनायी

ललित यादव का बड़ा शतक, दिल्ली ने मजबूत पकड़ बनायी

Text Size:

गुवाहाटी, 18 फरवरी (भाषा) ललित यादव के अपने प्रथम श्रेणी करियर के पहले शतक से बड़ा स्कोर खड़ा करने वाली दिल्ली की टीम ने शुक्रवार को यहां तमिलनाडु को शुरू में ही दो झटके देकर रणजी ट्राफी के ग्रुप एच के मैच में अपनी पकड़ मजबूत बना ली।

युवा बल्लेबाज यश धुल (113) के बाद ललित ने बल्लेबाजी का जिम्मा संभाला तथा 177 रन की लाजवाब पारी। इससे दिल्ली ने अपनी पहली पारी में 452 रन बनाये। तमिलनाडु ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 75 रन बनाये हैं और वह दिल्ली से 377 रन पीछे है।

ललित ने सुबह 45 रन से अपनी पारी आगे बढ़ायी जबकि दिल्ली का स्कोर सात विकेट पर 291 रन था। ललित ने 287 गेंदों का सामना करके 17 चौके और 10 छक्के लगाये। पुछल्ले बल्लेबाजों विकास मिश्र (58 गेंदों पर सात) और कुलदीप यादव (37 गेंदों पर नाबाद नौ) ने उनका अच्छा साथ दिया। ललित ने इन दोनों के साथ अर्धशतकीय साझेदारियां निभायी।

तमिलनाडु की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने लक्ष्मण सूर्यप्रकाश (23) और बाबा अपराजित (शून्य) के विकेट जल्दी गंवा दिये। स्टंप उखड़ने के समय सलामी बल्लेबाज कौशिक गांधी 37 और आर साई किशोर 11 रन पर खेल रहे थे।

ग्रुप एच के ही एक अन्य मैच में छत्तीसगढ़ को झारखंड पर जीत के लिये 67 रन की जरूरत है जबकि उसके आठ विकेट बचे हुए हैं।

मैच का दूसरा दिन भी गेंदबाजों के नाम रहा और दिन भर में कुल 16 विकेट गिरे। छत्तीसगढ़ ने सुबह अपनी पहली पारी चार विकेट पर 135 रन से आगे बढ़ायी लेकिन सुशांत मिश्रा (27 रन देकर पांच) की शानदार गेंदबाजी के सामने उसकी पूरी टीम 174 रन पर आउट हो गयी।

पहली पारी में 169 रन बनाने वाली झारखंड की टीम दूसरी पारी में 133 रन ही बना पायी जिससे छत्तीसगढ़ को 129 रन का लक्ष्य मिला। उसने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 62 रन बनाये हैं। अखिल हेरवाडकर 37 और अजय मंडल तीन रन बनाकर खेल रहे हैं।

भाषा पंत मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments