सोल, दो मई (भाषा) भारतीय गोल्फर गगनजीत भुल्लर शुक्रवार को यहां जीएस काल्टेक्स माएकयंग ओपन के दूसरे दौर के बाद पांच खिलाड़ियों के ग्रुप से एक शॉट पीछे संयुक्त छठे स्थान पर बने हुए हैं।
कुछ समय के लिए भुल्लर छह अंडर से आगे बने हुए थे लेकिन 16वें और 17वें होल में लगातार बोगी से वह पिछड़ गए। अब वह रिचर्ड टी ली के साथ संयुक्त रूप से छठे स्थान पर बने हुए हैं।
भुल्लर ने 12वें होल से लगातार तीन बर्डी लगाईं।
थाईलैंड के जैज जेनवाटननॉन्ड ने दूसरे दौर में तीन अंडर-पार 68 का कार्ड बनाया जिससे वह डोयोन ह्वांग (66), वूयंग चो (70) और पहले राउंड के बाद शीर्ष पर रहे हीमिन चांग (71) के साथ पांच अंडर पर हैं। ये सभी कोरिया के हैं। एक अन्य कोरियाई ह्युंगहून ली भी 5 अंडर पर थे लेकिन उन्हें अभी सात होल और खेलने थे।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.