scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमखेलभुल्लर इंटरनेशनल सीरीज जापान में संयुक्त 39वें स्थान पर रहे

भुल्लर इंटरनेशनल सीरीज जापान में संयुक्त 39वें स्थान पर रहे

Text Size:

चीबा (जापान) 11 मई (भाषा) भारतीय गोल्फर गगनजीत भुल्लर आखिरी दौर में एक अंडर 70 का कार्ड खेलकर रविवार को यहां 20 लाख डॉलर इनामी इंटरनेशनल सीरीज जापान गोल्फ में संयुक्त 39वें स्थान पर रहे।

भुल्लर अंतिम दौर की शुरुआत और आखिर में डबल बोगी करने के बावजूद एक अंडर का कार्ड खेलने में सफल रहे। भुल्लर ने पांच बर्डी लगाई जिसमें से चार 13वें से 16वें ओवर तक आयी। उनका कुल स्कोर तीन अंडर 281 रहा।

 प्रतियोगिता के कट में शामिल भारत के अन्य खिलाड़ी एसएसपी चौरसिया दो ओवर 73 का कार्ड खेलने के बाद संयुक्त रूप से 68वें स्थान पर रहे। चौरसिया ने आखिरी दौर में चार बोगी के मुकाबले दो बर्डी लगाकर टूर्नामेंट में तीन ओवर 287 का स्कोर किया।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments