इंदौर, 31 जनवरी ( भाषा ) रिकी भुई के शतक और करण शिंदे के साथ बड़ी साझेदारी की मदद से आंध्र ने गत चैम्पियन मध्यप्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मैच के पहले दिन मंगलवार को कप्तान हनुमा विहारी के चोटिल होने के बावजूद मजबूत शुरूआत की ।
भुई 115 और शिंदे 83 रन बनाकर खेल रहे हैं । आंध्र ने पहले दिन दो विकेट पर 262 रन बना लिये ।
मध्यप्रदेश के कप्तान आदित्य श्रीवास्तव ने टॉस जीतकर आंध्र को बल्लेबाजी के लिये भेजा । आंध्र ने सी आर ज्ञानेश्वर (24) और अभिषेक रेड्डी (22 ) के विकेट जल्दी गंवा दिये ।
रेड्डी को मध्यम तेज गेंदबाज गौरव यादव ने पगबाधा आउट किया । उन्होंने ही ज्ञानेश्वर को भी पवेलियन भेजा ।
विहारी को आवेश खान की बाउंसर पर चोट लगी जिस समय आंध्र का स्कोर दो विकेट पर 72 रन था । वह मैदान छोड़कर चले गए और बाद में स्कैन में पता चला कि उनकी कलाई में फ्रेक्चर हुआ है ।
इसके बाद भुई और शिंदे ने पारी को संभाला । आवेश ने 19 ओवर गेंदबाजी की और 12 चौके दे डाले । दोनों बल्लेबाज अब तक 190 रन की साझेदारी कर चुके हैं ।
भाषा मोना आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.