scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमखेलभवानी राजपूत का शानदार प्रदर्शन, यूपी योद्धाज पीकेएल के 11वें सत्र के सेमीफाइनल में

भवानी राजपूत का शानदार प्रदर्शन, यूपी योद्धाज पीकेएल के 11वें सत्र के सेमीफाइनल में

Text Size:

पुणे, 26 दिसंबर (भाषा) भवानी राजपूत के शानदार प्रदर्शन से यूपी योद्धाज ने बृहस्पतिवार को यहां जयपुर पिंक पैंथर्स पर 46-18 की जीत से प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 11वें सत्र के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

एलीमिनेटर 1 पूरी तरह से एकतरफा मुकाबला रहा जिसमें राजपूत ने 12 अंक जुटाये और हितेश ने भी हाई 5 से चमकदार प्रदर्शन किया।

यूपी योद्धाज का सामना अब पहले सेमीफाइनल में शुक्रवार को हरियाणा स्टीलर्स से होगा।

सभी की निगाहें इस मुकाबले में नौवें सत्र की चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स के अर्जुन देसवाल के प्रदर्शन पर लगी थीं लेकिन वह कोई कमाल नहीं कर सके। यूपी योद्धाज ने पहले हाफ के ब्रेक तक 23-8 से बढ़त बना ली थी जिससे उससे आसान जीत दर्ज करने में कोई परेशानी नहीं हुई।

भाषा नमिता पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments