scorecardresearch
Tuesday, 15 July, 2025
होमखेलभवानी देवी प्री क्वार्टर फाइनल में, तलवारबाजी में जगी पहले पदक की उम्मीद

भवानी देवी प्री क्वार्टर फाइनल में, तलवारबाजी में जगी पहले पदक की उम्मीद

Text Size:

हांगझोउ, 26 सितंबर ( भाषा ) भारत की स्टार तलवारबाज भवानी देवी एशियाई खेलों में महिलाओं की साबरे स्पर्धा में अपने पूल में शीर्ष पर रहकर प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई ।

तलवारबाजी में एशियाई खेलों में भारत के लिये पहले पदक की उम्मीद ओलंपियन भवानी देवी ने अपने पांचों प्रतिद्वंद्वियों को मात देकर पूल में पहला स्थान हासिल किया ।

उन्होंने पहले सिंगापुर की जूलियट जी मिन हेंग को 5 . 2 से हराया । उसके बाद सउदी अरब की अलहस्ना अलअम्माद को 5 . 1 से मात दी ।

एशियाई चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता भवानी ने कारिना डोसपे को 5 . 3 से हराने के बाद उजबेकिस्तान की जेनब दायिबेकोवा और बांग्लादेश की रूकसाना खातून को 5 . 1 के अंतर से हराया ।

तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाली भारत की पहली तलवारबाज रही भवानी का सामना अब थाईलैंड की टी फोकाउ से होगा ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments