scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमखेलभगत, कदम पैरा बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में

भगत, कदम पैरा बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में

Text Size:

पटाया (थाईलैंड), 23 फरवरी (भाषा) प्रमोद भगत और सुकांत कदम ने शुक्रवार को यहां पैरा बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचकर कम से कम एक पदक पक्का कर दिया।

भगत ने फ्रांस के माथियू थॉमस को 21-15, 21-17 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी जिसमें उनका सामना हमवतन मनोज सरकार से होगा।

कदम ने नाईजीरिया के चिगोजी जेरेमिया नान्ना को 21-13, 21-11 से मात दी और अब सेमीफाइनल में इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतियावान से भिड़ेंगे।

मिश्रित युगल में भगत और मनीषा रामदास की भारतीय जोड़ी ने जापान के तेयो इमाई और नोरिको इटो को 21-11, 16-21, 21-18 से हराकर सेमीफाइनल में स्थान सुनिश्चित किया। अब उनका सामना इंडोनेशिया के फ्रेडी और खालिमातस सादिया की जोड़ी से होगा।

पुरुष युगल क्वार्टरफाइनल में भगत और कदम की भिड़त फ्रांस के गुइलायूमे गेली और मैथ्यू थॉमस की जोड़ी से होगी।

अन्य मैचों में कृष्णा नागर ने थाईलैंड के नाथापोंग मीचाई को 21-12, 17-21, 21-12 से हराया और अब वह सेमीफाइनल में ब्राजील के विटोर टावारेस के सामने होंगे।

मनीषा रामदास ने पुर्तगाल की बीट्रिज मोंटेरियो को 21-14, 21-12 से मात दी और सेमीफाइनल में फ्रांस की मौद लेफोर्ट से भिड़ेंगी।

मानसी जोशी ने हमवतन मंदीप कौर को 21-12, 21-14 से शिकस्त दी और अब वह अंतिम चार इंडोनेशिया की सियाकुरोह कोनिताह इख्तियार के सामने होंगी।

भाषा नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments